
इस दुनिया में पेट एक ऐसा जख्म या मरहम है यारों जो -
एक सत्य के पथ से न विचलित न होने वाले शक्स को,
सबसे बड़ा महान या बेईमान बना देता है !!
एक गरीब घर को अकेले पाल रहे पिता को,
एक बहुत अमीर जात या शैतान बना देता है !!
एक फुटपाथ पर पल रहे बच्चे को,
किसी शहर का अफसर या डान बना देता है !!
गर होता कहीं खुदा भी इस दुनिया में, तो ज़रूर बतलाता मैं उसे,
कि ये इंसान को भगवान् और भगवान् को इंसान बना देता है !!
जमीनी सच्चाई बयान करती प्रविष्टि । सुन्दर और सार्थक । आभार ।
ReplyDeleteमन को छु गयी ये रचना..."
ReplyDeleteregards
बहुत सुंदर भाव लिए कविता |एक सुंदर रचना पड़ने को मिली |
ReplyDelete