
कभी तेरा भी इस दुनिया में कोई ख़ास तो होगा,
उसी के संग तेरे जीवन का सारा रास तो होगा।
कभी पलटोगी यादों के पन्नों को अगर तुम भी,
तुम्हें मेरी मोहब्बत का तब एहसास तो होगा।
By- Prasoon Dixit 'Ankur'
है फकत ये जिंदगी बस चार ही दिन की जनाब, लाख कोशिश करो न भूलने की ये सामान सारा, पर सब यहीं पर छोड़ के एक दिन तो जाना ही है !! - प्रसून 'अंकुर'
Copyright 2010 प्रसून दीक्षित 'अंकुर' . Blogger Templates created by Deluxe Templates. Wordpress by wpthemesfree. Powered by Blogger
No comments:
Post a Comment